मनरेगा मजदूरों की आनलाइन हाजिरी के विरोध में ग्राम प्रधानों ने भरी हुंकार,सौंपा ज्ञापन

मनरेगा मजदूरों की आनलाइन हाजिरी के विरोध में ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पूरी खबर

Updated : 16 January 2023, 7:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सरकार ने मनरेगा मजदूरों की नेशनल मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम के जरिये निगरानी करने का फरमान जारी किया है। इसके विरोध में सोमवार को जिले के विभिन्न ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों ने धरना.प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। 

डाइनामाइट न्यूज़ धानी संवाददाता के अनुसार धानी ब्लाक मुख्यालय पर अखिल भारतीय प्रधान संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह के अगुवाई में ग्राम प्रधानों ने एडीओ पंचायत को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अयोध्या साहनी शंभू साहनी रामसुभग साहनी, मनोज सिंह, रिंकू पासवान, ध्रुव सहानी, रामदयाल चौहान, दिनेश यादव, कुंजबिहारी यादव आदि मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ बृजमनगंज संवाददाता के अनुसार ब्लाक अध्यक्ष राजू सिंह के अगुवाई में ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकार के इस नियम से मजदूरों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होगी। सरकार को इस नियम को वापस लेना चाहिए। 

डाइनामाइट न्यूज़ फरेंदा संवाददाता के अनुसार मनरेगा मजदूरों की आनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बीडीओ को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर विरोध जताया। इस मौके पर दिनेश चन्द्रा,दिनेश यादव, महेन्द्र कुमार,  प्रमोद, घनश्याम, दिनेश, सरोज सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।

Published : 
  • 16 January 2023, 7:56 PM IST

Related News

No related posts found.