DN Exclusive: लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित
महराजगंज जिले के निचलौल तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए ये एक्सक्लूसिव वीडियो
महराजगंज: जिले के निचलौल तहसील में तैनात एक लेखपाल का खसरा देने के नाम पर रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं वायरल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच तहसीलदार रवि कुमार सिंह को सौंपी थी। लेखपाल के वायरल वीडियो की चर्चा इलाके में जोरों से चल रहे है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मॉल में रखे चूहे के पिंजड़े में फंसा बड़ा जहरीला सांप, जानिये क्या हुआ आगे, देखिये VIDEO
निचलौल तहसील में तैनात लेखपाल रामानंद चौधरी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं वायरल विडियो के बारे में संज्ञान लेते हुए एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने आरोपित लेखपाल को निलंबित कर दिया है। जिसकी चर्चा जोरों पर चल रही है। एसडीएम ने बताया जाता है कि लेखपाल रामानंद चौधरी निचलौल क्षेत्र के कोहड़वल टोला सिसवाडीह निवासी नागेंद्र यादव को खसरा देने के नाम पर बीते 24 सितंबर को पैसा लिए थे।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: महराजगंज के गांव में तेंदुआ आने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो
एक विडियो 11 अक्टूबर को वायरल हुआ था। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह को सौंपी गयी। और जांच में नायब तहसीलदार ने शिकायत और वीडियो सही पाया। आरोपित लेखपाल रामानंद चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया।