

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। देहरादून में उनका इलाज जारी है। ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेट का वीडियो अब सामने आया है।
देहरादून/नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गये हैं। उन्हें इलाज के लिये देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। दिल्ली से देहरादून जाते वक्त उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट का वीडियो अब सामने आया है। हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग लगी दिख रही है। कार धूं-धूंकर जलकर राख हो गई। वीडियो में ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल दिख रहे हैं।
इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि गाड़ी किस तरह डिवाइडर से टकराई और हादसे का शिकार हुई।
हादसे के बाद गाड़ी में भयंकर आग लगने के तुरंत बाद ऋषभ को गाड़ी से बाहर आये। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पंत को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से उनको इलाज के लिये देहरादून भेजा गया।
No related posts found.