चिन्मयानंद की जमानत पर रिहाई के खिलाफ पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट

डीएन ब्यूरो

कानून की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिंन्मयानंद को मिली इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत को पीड़िता ने उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को चुनौती दी, जिसकी सुनवाई को लेकर 24 फरवरी (सोमवार) को विचार किया जाएगा।

चिन्मयानंद की जमानत पर रिहाई के खिलाफ पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट
चिन्मयानंद की जमानत पर रिहाई के खिलाफ पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली: कानून की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिंन्मयानंद को मिली इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत को पीड़िता ने उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को चुनौती दी, जिसकी सुनवाई को लेकर 24 फरवरी (सोमवार) को विचार किया जाएगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोन्साल्वेस ने मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि चिन्मयानंद इस महीने की शुरुआत में उच्च न्यायालय के जमानत आदेश के बाद जमानत पर रिहा हो चुके हैं।  (वार्ता) 










संबंधित समाचार