

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक राशिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक राशिद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उप राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया, ‘‘पद्म भूषण से सम्मानित उस्ताद राशिद खान एक प्रतिष्ठित हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक थे। उनकी उल्लेखनीय विरासत न केवल हमारे देश के लिए, बल्कि वैश्विक संगीत बिरादरी के लिए एक अमूल्य धरोहर है।’’
धनखड़ ने लिखा, ‘‘उनके असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’
खान पिछले चार साल से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे और उपचार के लिए उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 55 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है।
डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हम असफल रहे। दोपहर करीब 3:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।’’
रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, इस घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के प्रपौत्र थे ।
No related posts found.