Varanasi: शराब पीने को लेकर झगड़े के बाद ट्रैक पर लेटी पत्नी, बचाने पहुंचा पति, दोनों की मौत
वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग पर शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रेन की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग पर शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रेन की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सारनाथ थाना के पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाला 30 वर्षीय गोविंद सोनकर शराब का आदी था। बुधवार की रात वह शराब पी रहा था और इसी बात को लेकर उसका उसकी 28 वर्षीय पत्नी खुशबू सोनकर से झगड़ा हो गया। गुस्साई पत्नी रेलवे पटरी पर लेट गयी और गोविंद उसे बचाने के लिए गया।
यह भी पढ़ें |
उप्र : भाइयों में विवाद, एक की मौत
सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार, इस बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सारनाथ थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मृतक दम्पत्ति के तीन बच्चे हैं। गोविंद सोनकर फल की दुकान लगाता था।
यह भी पढ़ें |
पेंशन की लालच में बेटे-बहु बने अंधे.. मां की लाश को 4 महीने तक रखा घर में.. भेद खुला तो मचा हड़कंप
कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक दंपति के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं और मामले की जांच कर रही है।