वाराणसी: सख्ती से परेशान बाल कैदियों ने छेड़ा मोर्चा, बाल सुधार गृह में की तोड़फोड़

डीएन संवाददाता

वाराणसी के बाल सुधार गृह में शनिवार को बाल कैदियों ने जमकर हंगामा काटा। सख्ती से परेशान कैदियों ने तोड़फोड़ भी की।

बाल सुधार गृह में तैनात पुलिस फोर्स
बाल सुधार गृह में तैनात पुलिस फोर्स


वाराणसी: बाल सुधार गृह में बाल कैदियों को रखकर उन्हें सुधरने का मौका दिया जाता है। लेकिन इस शहर के बाल कैदी सुधरने की बजाय और उग्र होते नजर आए। शनिवार की सुबह बाल कैदियों ने बाल सुधार गृह में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा काटा।

बाल कैदियों ने की तोड़फोड़

यह भी पढ़ें: कोर्ट में पेशी के दौरान 2 कैदियों ने किया आत्महत्या का प्रयास, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप

रामनगर के बाल सुधार गृह में सख्ती से नाराज बाल कैदियों ने मोर्चा छेड़ दिया। सुबह होते ही कैदियों ने जमकर तोड़फोड़ की और बंदी रक्षकों के साथ मारपीट भी की। बाल सुधार गृह के रक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर पुलिस ने कैदियों को समझाकर माहौल नियंत्रण में किया।

यह भी पढ़ें: कानपुर से पेशी पर आए कैदी को मऊ से साथियों ने छुड़ाया

बंदी रक्षकों से मारपीट के बाद जब रक्षकों ने कैदियों को पीटना शुरू किया तो इन सभी ने बवाल करने के साथ ही बाल सुधार गृह में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद मौके पर भारी संख्या फोर्स तैनात की गई। बाल सुधार गृह के किशोरों ने रक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और हंगामा कर जमकर तोडफ़ोड़ की। मामला गंभीर होता देख पुलिस को सूचना दी गई और इसके बाद पीएसी भी तैनात की गई।










संबंधित समाचार