वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर हंगामा, जमकर नारेबाजी, बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर जमकर हंगामा हुआ। यहां नारेबाजी जारी है। तनाव को रोकने के लिये पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए शुक्रवार को यहां टीम पहुंची। सर्वेक्षण टीम द्वारा वीडियोग्राफी करने के खिलाफ यहां कुछ लोग आक्रोशित हो गये। लोगों द्वारा यहां वीडियोग्राफी के खिलाफ सड़क पर हंगामा और नारेबाजी की गई। एक पक्ष की ओर से हो रही नारेबाजी के बाद दूसरे पक्ष की तरफ से भी नारेबाजी होने लगी। बढ़ते तनाव को लेकर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पहले से अलर्ट है।

ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात

ताजा जानकारी के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी की जा रही है। शाम तक सर्वे चलेगा। सर्वे के बीच कुछ लोगों की नारेबाजी जारी है। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी रिपोर्ट 10 मई तक कोर्ट को सौंपी जानी है। 

नारेबाजी कर रहे दोनों के पक्षों के लोगों को पुलिस समझाया और सड़क से गलियों की ओर भगाया। लेकिन नारोबाजी जारी है। कमेटी के अधिवक्ताओं के मंदिर में प्रवेश के दौरान मुस्लिम समुदाय के करीब 50 की संख्या में जुटे लोगों ने नारेबाजी की। इसी दौरान दूसरे पक्ष से हर हर महादेव के नारे लगे। 

ज्ञानवापी मस्जिद

स्थिति तनावपूर्ण होते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला। मुस्लिम पक्ष के प्रबुद्ध लोग पहुंचे और तत्काल सभी को वहां से हटाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों को दालमंडी की गली में भेज दिया गया। मुस्लिम समाज के लोग सर्वे के दौरान होने वाली वीडियोग्राफी का विरोध कर रहे हैं। 

अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव ने पहले ही कार्यवाही का विरोध करने का ऐलान किया था। हालांकि इंतजामिया कमेटी के वकीलों ने कहा कि कानून की बात मानेंगे पर कुछ अलग होगा तो शिकायत करेंगे।










संबंधित समाचार