वाराणसी: CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉपर सुष्मिता सेन डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से 98.06 प्रतिशत अंक पाकर सुष्मिता सेन CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर बनीं है। इस सफलता के बाद सुष्मिता ने सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की। पूरी खबर..



वाराणसी: CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.06 प्रतिशत अंक पाकर सुष्मिता सेन जिले की टॉपर बनी है। इस सफलता के बाद सुष्मिता के घर और स्कूल में हर्ष का माहौल है, उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।  

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले की CBSE टॉपर रम्या डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE 

 

 

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के टॉपर रजनीश डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE, कहा- IPS बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं 

सुष्मिता सनबीम विद्यालय भगवानपुर की छात्रा है। CBSE 12वीं की जिला टॉपर भी सनबीम ग्रुप के स्कूल से निकली थी।

 

 

सुष्मिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया।

सुष्मिता के पिता डॉ पीआर सेन बीएचयू में सीएमओ और उनकी मां प्रोफेसर मेताली देवी बीएचयू में महिला महाविद्यालय में प्रोफेसर है।
 










संबंधित समाचार