वाराणसी: प्रधानमंत्री सूर्य हर घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर की गई समीक्षा बैठक

वाराणसी के 75,000 घरों को रूफटॉप सोलर से रोशन करने का लक्ष्य रखा गया था। 2023 के अंत तक जिले के 500 घरों में भी सोलर प्लांट नहीं लग पाए हैं। प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश अक्षय ऊर्जा प्राधिकरण (यूपीएनईडीए) ने वाराणसी के लिए तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए कमर कस ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पुरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2024, 9:03 PM IST
google-preferred

वाराणसी: प्रधानमंत्री सूर्य घर हर घर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन साल के भीतर वाराणसी के 75,000 घरों को रूफटॉप सोलर से रोशन करने का लक्ष्य रखा गया था। 2023 के अंत तक जिले के 500 घरों में भी सोलर प्लांट नहीं लग पाए हैं। प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश अक्षय ऊर्जा प्राधिकरण (यूपीएनईडीए) ने वाराणसी के लिए तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए कमर कस ली है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समीक्षा बैठक एसडी दुबे आरएमआई, यूपीनेडा वाराणसी के एपीओ शशि गुप्ता, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि आने वाले तीन सप्ताह में दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं तो पीएम सूर्य घर हर घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा।

Published : 

No related posts found.