वैश्य एकता परिषद का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
रिफॉर्म क्लब में वैश्य एकता परिषद का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमे समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली। वैश्य एकता परिषद का प्रांतीय सम्मेलन रिफॉर्म क्लब मैदान में संपन्न हुआ, जिसमें कई जिलों से वैश्य समाज के लोग व पदाधिकारी जुटे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य होली मिलन के साथ-साथ आगामी जिला पंचायत चुनाव में समाज की भागीदारी सुनिश्चित कर उसे सफल बनाना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव इंजी. विजय रस्तोगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज हमेशा से राष्ट्रीय व सामाजिक हितों की रक्षा में अग्रणी रहा है और समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करता रहा है। रायबरेली में समाज की ताकत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां ग्राम सभा से लेकर नगर पंचायत तक सैकड़ों जनप्रतिनिधि चुनाव जीत चुके हैं। आगामी चुनाव में भी वैश्य समाज की अहम भूमिका होगी।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में मंदिर में दर्शन करने आया युवक सई नदी में डूबा, तलाश जारी
इस सम्मलेन में फ़तेहपुर,बाराबंकी,प्रतापगढ़,प्रयागराज,कानपुर,मैनपुरी,इटावा,कौशांबी समेत कई जिलों से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर लाल गुप्ता ने की तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि कौशांबी से आए रमेश अग्रहरि ने कहा कि रायबरेली का यह आयोजन पूरे प्रदेश में मशहूर है, क्योंकि यहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होती है। कार्यक्रम का संचालन आर्मी वेस्ट एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एडवोकेट ने किया।
महराजगंज अध्यक्ष प्रभात साहू, वीरेंद्र अग्रहरि, लालगंज नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता, जिला महासचिव आलोक गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, राजनीतिक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. जे.के. गुप्ता, अमृतलाल अग्रहरि, आर.बी.वैश्य, नरेश माहेश्वरी, सुधीर गुप्ता, कानपुर से महेश केसरवानी, नरेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, रमेश अरुण जयसवाल, सत्येन्द्र अग्रहरि, लालगंज से सतीश महाजन, अरुण गुप्ता, राहुल गुप्ता मोदनवाल, उमाप्रकाश, रामगोपाल वैश्य, गुड्डु अशोक वैश्य सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी