उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री महाराज कोरोना पॉजिटिव, सीएम समेत पूरे मंत्रिमंडल को क्वारंटीन करने की तैयारी

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है, क्योंकि सीएम समेत अब राज्य के पूरे मंत्रमिमंडल को क्वारंटीन किया जा सकता है। पढिये, पूरा मामला..

सतपाल महाराज (फाइल फोटो)
सतपाल महाराज (फाइल फोटो)


देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। इससे पहले महाराज की पत्नी पूर्व विधायक अमृता रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाईं जा चुकी है। महराज ने शुक्रवार को ही कैबनेट की बैठक में शिरकत की थी, जिसके बाद सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत पूरे मंत्रमिमंडल को क्वारंटीन किये जाने की संभावनाएं जताई जा रहीं है।

पत्नी अमृता राव के अलावा महाराज का बेटा, बहु समेत 22 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महाराजक की रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही राज्य में हड़कंप मच गया है। क्योंकि शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे और इस बैठक में स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें | Char Dham Yatra 2021: कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने रद्द की इस साल की चार धाम यात्रा

महाराज ने शुक्रवार को ही कैबनिनेट की बैठक के बाद पर्यटन विभाग की बैठक में भी शिरकत की थी, जिसमें कुछ संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थी, जिसके बाद इस बैठक में शामिल लोगों को भी क्वारंटीन करने की आशंका जताई जा रही है। 

देश में यह अपने आप में पहली तरह का मामल है, जब पूरे सरकार का मंत्रिमंडल कोरोना की जद में हो। इसके अलावा राज्य में अब कई अधिकारियों को भी क्‍वारंटाइन किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित, सीएम ने की ये अपील

सरकार के प्रवक्‍ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की जो भी गाइडलाइन होंगी, मंत्री और अधिकारी उसका अनुपालन करेंगे।










संबंधित समाचार