UttarPradesh: एसी कोच के एक्सल में धुआं निकलने से अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश में हरदोई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात लखनऊ से नई दिल्ली जा रही 12229 लखनऊ मेल के एक एसी कोच से नीचे से धुआं निकलने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

Updated : 8 November 2019, 11:53 AM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात लखनऊ से नई दिल्ली जा रही 12229 लखनऊ मेल के एक एसी कोच से नीचे से धुआं निकलने से वहां अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस के सूत्रों ने आज यहाँ बताया की हरदोई रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से दिल्ली जा रही लखनऊ मेल के एसी बी-5 कोच में हरदोई स्टेशन पर अचानक नीचे धुंआ निकलने लगा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसले से पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों को सतर्क रहने को कहा 

जब लोगों ने नीचे झांक कर देखा तो नीचे ट्रेन का हॉट एक्सल लपटों से जल रहा था। जिसके बाद ट्रेन पर अफरा-तफरी मच गई। कोच में सवार यात्री बाहर निकल आये । घटना की सूचना लगते ही रेलवे की टेक्निकल टीम अग्निशम यंत्रो के साथ मौके पर पहुंच गयी और कोच के नीचे लगी आग को काबू में कर लिया। (वार्ता)

Published : 
  • 8 November 2019, 11:53 AM IST