उत्तरकाशी: अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी.. 4 लोगों की मौत, 6 घायल

उत्तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस सड़क हादसे में मौके पर ही लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 15 October 2018, 1:07 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौंण तहसील क्षेत्र के जोगत मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर के गहरी खाई में गिर गयी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 6 लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: भागीरथी नदी में गिरा तेज रफ्तार टैंपो ट्रेवलर, 10 लोगों के मरने की आशंका 

प्रतीकात्मक फोटो

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बारातियों से भरी गाड़ी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, कई जख्मी

मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना यह सोमवार सुबह की है। कार बनकोट से चिन्यालीसौड के लिए जा रही थी। धरासू जोगत मोटर मार्ग पर भडकोट के पास चालक ने वाहन से नियं‍त्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन खाई में गिर गया।  सभी मृतक दिचली पट्टी के बनकोट निवासी बताए जा रहे हैं लेकिन मृतकों के नाम के बारें में अभी पहचान नही की जा सकी है।
 

No related posts found.