Uttarakhand: लालकुआं में बड़ा हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम

लालकुआं में एक बड़े हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है। यहां एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 7:00 PM IST

लालकुआं: गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मंगलवार दोपहर यह हादसा उस वक्त हुआ जब हल्दूचौड़ गौला निकासी गेट से आरबीएम भरकर आ रहा ट्रैक्टर (UK 04 CB 6362) नदी क्षेत्र में मजदूरी कर रहे हीरालाल पुत्र राम सुचित (निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश) को कुचलते हुए निकल गया।

जिसके बाद उसे आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि मृतक मजदूर के कुछ परिजन नदी में ही उसके साथ में रहते हैं, जिन्हें घटना की जानकारी मिल गई है, फिलहाल शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उक्त घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Published : 
  • 8 April 2025, 7:00 PM IST