Uttarakhand: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के आरोप में महिला गिरफ्तार

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेचने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2024, 10:59 AM IST
google-preferred

कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेचने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने यहां बताया कि अनामिका मैठाणी को यहां निंभुचौड़ पुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटद्वार निवासी अमित जोशी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

No related posts found.