Uttarakhand: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का इस्तीफा

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 September 2021, 1:16 PM IST
google-preferred

देहरादून: चुनावी राज्य उत्तराखंड में बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है।

इस बीच ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

बता दें कि दो दिन पहले नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद से ही उनके इस्तीफा देने की चर्चाएं तेज होने लगी थीं। उन्हें उत्तर प्रदेश बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चाएं हैं। तीन साल पहले उत्तराखंड में राज्यपाल की कमान संभालने वालीं आगरा निवासी बेबी रानी मौर्य प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल थीं। उनसे पहले मारग्रेट आल्वा प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी थीं।