उत्तराखंड नवंबर में छठे वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन की मेजबानी करेगा
आपदा प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों के समाधान पर मंथन करने के लिए देहरादून में आगामी 28 नवंबर से एक दिसंबर तक छठा वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: आपदा प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों के समाधान पर मंथन करने के लिए देहरादून में आगामी 28 नवंबर से एक दिसंबर तक छठा वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश और दुनिया भर के विशेषज्ञ भाग लेंगे।
धामी ने कहा, ‘‘हाल में संपन्न जी20 सम्मेलन में आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में सामने आया और नवंबर के अंत में आपदा प्रबंधन पर होने वाले सम्मेलन में इस चुनौती का सामना करने के लिए आधुनिक तरीकों पर चर्चा की जाएगी।’’
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तथा मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया जाएगा जबकि पद्म विभूषण अमिताभ बच्चन सम्मेलन के ‘ब्रांड एंबेसडर’ के रूप में सहभागी होंगे।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हर साल प्राकृतिक आपदाएं आती हैं और इसलिए इस प्रकार के सम्मेलन का राज्य में आयोजन जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से आपदा प्रबन्धन की गंभीरता व विशेष रूप से उत्तराखंड और अन्य हिमालयी क्षेत्रों की आपदा से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए विश्व स्तर पर किये जा रहे चिन्तन व प्रयासों को गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड की 69 सीटों के लिए मतदान जारी, 628 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षित उत्तराखंड और सुरक्षित हिमालय के संदेश के साथ आयोजित होने वाला यह सम्मेलन दिसंबर में देहरादून में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से ठीक पहले हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्देश्य राज्य में बाहर से अधिक से अधिक निवेश को आमंत्रित करना भी है।