श्रीनगर के पास भीषण सड़क हादसा, देवभूमि की सड़कों पर लापरवाही; जानें पूरा मामला?

बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए श्रीनगर में हंगामा शुरू हो गया। ऐसे में यहां के लोगों ने घटना को देखते हुए चिंता जाहिर की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर लापरवाही से वाहन चलाने और कानून के ढीले रवैये का शिकार हुआ। मंगलवार देर शाम श्रीयंत्र द्वीप के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। यह हादसा न सिर्फ भीषण था, बल्कि गहरी चिंता का विषय भी बन गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, एचपी नंबर वाली इस गाड़ी में सवार लोग नशे की हालत में थे और गलत साइड से गाड़ी चला रहे थे। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया।

सड़क हादसे के बढ़ते ग्राफ को  देखते हुए कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उत्तराखंड में यातायात नियमों की इतनी खुलेआम धज्जियां क्यों उड़ाई जा रही हैं? तेज गति से वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना और गलत दिशा में वाहन चलाना जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? उत्तराखंड यातायात पुलिस इस स्थिति के प्रति इतनी उदासीन क्यों है? ऐसे बड़े-बड़े सवाल खड़े हो रहे है। 

जनता की आवाज - हमारी मांगें

घटना को लेकर जनता ने तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।  दोषियों के खिलाफ सख्त और पारदर्शी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।  उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख्त निगरानी और जांच की मांग की गई है। देवभूमि की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले 'बाहरी तत्वों' के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यातायात पुलिस को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और राज्य में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जाना चाहिए। सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 

 

Published : 
  • 11 April 2025, 7:25 PM IST