

उत्तराखंड के सरकारी उर्जा उत्पादन उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड के जोशियाड़ा इकाई में तैनात अवर अभियंता ने अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सरकारी उर्जा उत्पादन उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड के जोशियाड़ा इकाई में तैनात अवर अभियंता ने अपने आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वीरेंद्र कुमार (30) के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तरकाशी के पुलिस कोतवाल दिनेश कुमार ने बताया कि करीब तीन बजे उन्हें स्थानीय लोगों ने कुमार के जोशियाड़ा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि अभियंता के खुदकुशी के कारणों का फिलहाल कोई नहीं चला है। मृतक जोशियाड़ा में अकेला रहता था।
No related posts found.