महराजगंज: 44 लाख का भ्रष्टाचारी जेई पहुंचा जेल, सदर एसडीएम पर कार्यवाही कब?
महराजगंज जिला भ्रष्टाचार सारे रिकार्ड तोड़ चुका है। बरगदवां एसओ, प्रभारी डीपीआरओ पर गाज गिरने के बाद जिला न्यायाधीश ने पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचारी जेई बीपी सिंह को 44 लाख की धोखाधड़ी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद अब जनता इस बाद के इंंतजार में है कि जनहित के कामों पर डाका डालने वाले कुख्यात सदर एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद पर सूबे के ईमानदार सीएम कब अपनी गाज गिरायेंगे?