Uttar Pradesh Corruption: बस्ती में पीडब्ल्यूडी के दो अभियंता पाए गए भ्रष्टाचार के मामले में दोषी, लगा करोड़ों रूपयों के घपले का आरोप

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो अभियंताओं को सड़क निर्माण के काम में 43.95 करोड़ रुपये का कथित घपला करने के मामले में विभागीय जांच के दौरान दोषी पाया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 July 2022, 3:21 PM IST
google-preferred

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो अभियंताओं को सड़क निर्माण के काम में 43.95 करोड़ रुपये का कथित घपला करने के मामले में विभागीय जांच के दौरान दोषी पाया गया है।

आधिकारिक सूत्रो ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों अभियंताओं को बर्खास्त करने की अनुशंसा शासन स्तर पर भेज दी गयी है। इस मामले में वर्ष 2017-18 और 2018-19 मे 300 से अधिक सड़कों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धन आवंटित किया गया था। आरोप है कि मौके पर काम ही नहीं किया गया या फिर धनराशि को निर्धारित कामों के अलावा कहीं और खर्च कर दिया गया।

शिकायत मिलने के बाद उच्चस्तरीय जांच में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अरविन्द कुमार आर्य तथा सहायक अभियन्ता विनय कुमार राम को 43.95 करोड़ रूपये के सड़क घोटाले में इन्हें दोषी ठहराया है। (वार्ता)

Published : 
  • 13 July 2022, 3:21 PM IST

Related News

No related posts found.