भ्रष्ट अधिकारी की मदद में झूठी गवाही देना अभियंता को पड़ा भारी, सरकार ने लिया ये सख्त एक्शन

ओडिशा सरकार ने सतर्कता मामले में एक भ्रष्ट अधिकारी की मदद करने के लिए मुकदमे के दौरान झूठी गवाही देने वाले एक सहायक अभियंता को बर्खास्त कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2023, 12:00 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने सतर्कता मामले में एक भ्रष्ट अधिकारी की मदद करने के लिए मुकदमे के दौरान झूठी गवाही देने वाले एक सहायक अभियंता को बर्खास्त कर दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ओडिशा के सतर्कता विभाग की सिफारिश के आधार पर बारगढ़ जिले के बीजेपुर में आरडब्ल्यूएसएस अनुभाग के सहायक अभियंता उपेंद्र भांजा नाइक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि आवास एवं शहरी विकास विभाग ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।