Uttarakhand: अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में खेला बड़ा चुनावी दांव, हर माह पांच हजार भत्ता समेत की ये बड़ी घोषणाएं

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज हल्द्वानी में कई बड़ी घोषणाएं कर डाली। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

प्रेसवार्ता करते अरविंद केजरीवाल
प्रेसवार्ता करते अरविंद केजरीवाल


देहरादून: उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर रविवार को हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने 6 मुद्दों पर उत्तराखंडियों को गारंटी देने के साथ ही ये घोषणाएं की।  

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने तक हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। साथ ही नौकरी में उत्तराखंड के लोगों को 80% आरक्षण भी देने का ऐलान किया। 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: केजरीवाल का बड़ा ऐलान- कर्नल अजय कोठियाल होंगे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों को मेरी 6 गारंटी है, जो AAP की सरकार बनने पर पूरी की जायेगी। उनके 6 ऐलान नि्म तरह से हैं। 

1) हर घर रोज़गार
2) रोजगार न देने तक हर महीने 5 हज़ार का भत्ता
3) नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण
4) 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी
5) प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल
6) पलायन रोकने के लिए रोज़गार एवं पलायन मंत्रालय का गठन

यह भी पढ़ें | Punjab Elections: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिये लिस्ट










संबंधित समाचार