Uttarakhand Chief Secretary: उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव, जानिए कौन हैं राधा रतूड़ी

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2024, 2:55 PM IST
google-preferred

देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी ।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी है ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वर्ष 1988 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रतूड़ी, सुखबीर सिंह सन्धु का स्थान लेंगी जिनका बुधवार को कार्यकाल समाप्त हो रहा है ।

यह भी पढ़ें: नारी शक्ति वंदन महोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम धामी, रूद्रप्रयाग में किया रोड शो 

नवंबर, 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड में शीर्ष प्रशासनिक पद पर पहुंचने वाली राधा रतूड़ी पहली महिला हैं। अपने लंबे प्रशासनिक करियर के दौरान रतूड़ी ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन 48 घंटे ‘लापता’ रहने के बाद पहुंचे रांची, झारखंड में सियासी सरगर्मियां तेज 

उत्तराखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पति-पत्नी दोनों शीर्ष पदों तक पहुंचे हों। गौरतलब है कि उनके पति अनिल रतूड़ी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे हैं जो प्रदेश में पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालने के बाद नवंबर 2020 को सेवानिवृत्त हुए ।

No related posts found.