Uttarakhand: सीएम त्रिवेंद्र रावत को दिल्ली एम्स किया गया रेफर, ये है वजह

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राजधानी देहरादून के दून हॉस्पिटल से दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसकी वजह।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत(फाइल फोटो)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत(फाइल फोटो)


देहरादून: कोरोना वायरस की चपेट में आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राजधानी देहरादून के दून हॉस्पिटल से दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। 

इससे पहले, उन्हें रविवार देर शाम को तबियत खराब होने की वजह से दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के पैनल की निगरानी में उनकी जरूरी जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट में फेफड़ों मे हल्का इंफेक्शन पाया गया है जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराने का फैसला किया गया है।

बता दें कि 18 दिसंबर को सीएम त्रिवेंद्र रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। कोरोना की चपेट में आने के बाद सीएम रावत विधानसभा सत्र  समेत कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़े थे। 










संबंधित समाचार