Bhimtal Bus Accident: भीमताल के पास गहरी खाईं में गिरी बस, मची चीख पुकार, 4 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कुछ लोग गंभीर घायल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भीमताल के पास गहरी खाईं में गिरी बस
भीमताल के पास गहरी खाईं में गिरी बस



भीमताल: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। 

इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कई लोगों घायल हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू कार्य में जुटा है।

मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम

यह भी पढ़ें | Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भीमताल और हल्द्वानी के नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है, और बचाव दल खाई में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल मदद के लिए अतिरिक्त टीमों को भी तैनात किया है।

प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | ICC Rankings में भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान, Harry Brook ने लगाई लंबी छलांग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख 

इस हादसे को लेकर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, "भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।"

उत्तराखंड सड़क हादसों ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि उत्तराखंड में यह कोई पहला सड़क हादसा नहीं है। इससे पहले पिछले महीने भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी हुई एक बस खाई में गिर गई थी। इस घटना में 36 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 12 नवंबर को देहरादून में भयावह कार दुर्घटना में छह छात्रों की मौत हो गई थी।










संबंधित समाचार