Uttarakhand: बद्रीनाथ हाईवे पर भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल, मलबे में दबे कई लोग

डीएन ब्यूरो

हादसे की सूचना मिलते ही आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

बद्रीनाथ हाईवे पर गिरा निर्माणाधीन पुल
बद्रीनाथ हाईवे पर गिरा निर्माणाधीन पुल


गोपेश्वर: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल का पुस्ता  भरभरा कर गिर गया, जिसके मलबे में 9 लोग दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। खबर लिखे जाने के वक्त 3-4 लोगों के मलबे में दबे होने के आशंका जताई जा रही थी।

इस पुल का निर्माण ऑल वेदर परियोजना के तहत किया जा रहा है जिसका निर्माण आरसीसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। पुल ढह जाने के बाद तीर्थ यात्रा बाधित हो गई है। रास्ते को साफ किए जाने का कार्य जारी है।  

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन, नेशनल हाईवे ठप, कई यात्री फंसे

हादसे की सूचना मिलते ही आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, पुल के निर्माणकार्य में करीब 10 लोग लगे हुए थे। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुल के निर्माण कार्य का एक मजदूर मोबाइल फोन पर किसी से बात करते हुए रोता हुआ दिखाई दे रहा है।  

यह भी पढ़ें | भिवंडी में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन नाले में गिरी ऑटो रिक्शा, तीन महिलाओं की मौत, चार जख्मी










संबंधित समाचार