UP Zila Panchayat Election: यूपी में डेढ़ दर्जन जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, जानिये पूरी डिटेल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में 18 अध्यक्षों को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

29 जून को होगी निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा
29 जून को होगी निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा


लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये राज्य के कुल 75 जिलों में से 18 जिलों के पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना तय है। इस चुनाव में अब तक भारतीय जनता पार्टी के 16 निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। इनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। जिन डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्माचन तय है, उनमें 17 उम्मीदवार भाजपा के और मात्र एक उम्मीदवार समाजवादी पार्टी का होगा। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये राज्य में निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा अब 29 जून को दिन में तीन बजे तक नाम वापसी के बाद की जाएगी। शनिवार को हुए नामांकन में कुल 164 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इनमें से छह प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में खारिज हो गए। 29 जून नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों की संख्या अंतिम हो जाएगी। वापसी के बाद बची हुई सीटों पर तीन जुलाई को मतदान होगा।  इसी दिन शाम को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

इन 18 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन

यह भी पढ़ें | यूपी: जानिये जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये हो रही वोटिंग का ताजा अपडेट, 45 सीटों BJP-SP में सीधा मुकाबला, इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिन 18 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है, उनमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, बुलंदशहर, वाराणसी व मऊ हैं। इनमें इटावा को छोड़कर अन्य सभी सीटें भाजपा के पास रहेंगी। 

41 सीटों पर सीधा मुकाबला 

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव में 57 सीटों में 41 सीटों पर दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। 11 सीटें ऐसी हैं, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सर्वाधिक पांच उम्मीदवार भदोही में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चार सीटों में चार-चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष

यह भी पढ़ें | UP MLC Election: यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिये मतदान जारी, 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार मैदान में

भाजपा के आगरा से मंजू भदौरिया, गाजियाबाद से ममता त्यागी, मुरादाबाद से डॉ. शेफाली सिंह, बुलंदशहर से डॉ. अंतुल तेवतिया, ललितपुर से कैलाश निरंजन, मऊ से मनोज राय, चित्रकूट से अशोक जाटव, गौतमबुद्ध नगर से अमित चौधरी, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा, गोरखपुर से साधना सिंह, बलरामपुर से आरती तिवारी, झांसी से पवन कुमार गौतम, गोंडा से घनश्याम मिश्रा, मेरठ से गौरव चौधरी, बांदा से सुनील पटेल, वाराणसी से पूनम मौर्या तथा अमरोहा से ललित तंवर जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं।

इटावा से अखिलेश यादव के चचेरे भाई और सपा उम्मीदवार अभिषेक यादव उर्फ अंशू के खिलाफ किसी ने भी नामांकन नहीं किया, जिससे वे भी निर्विरोध चुने गये। हालांकि इन सभी का अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है।










संबंधित समाचार