Uttar Pradesh: सहारनपुर में मोबाइल चलाने को लेकर विवाद के बाद युवक ने बहन की गोली मारकर हत्या की
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मोबाइल फोन चलाने को लेकर हुई बहस के बाद एक किशोरी की उसके भाई ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मोबाइल फोन चलाने को लेकर हुई बहस के बाद एक किशोरी की उसके भाई ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटना रविवार रात को शेखपुरा कदीम गांव में हुई जब मुस्कान (17) अपना मोबाइल फोन देख रही थी और उसके भाई आदित्य ने उसे मोबाइल पर संदेश भेजने से मना किया।
एएसपी ने बताया कि मुस्कान ने अपने भाई की बात नहीं सुनी और विवाद बढ़ने पर आदित्य ने कथित तौर पर अपनी जेब से तमंचा निकालकर मुस्कान के सिर पर गोली मार दी और वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: सहारनपुर में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र में दहशत
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उनकी मां बबीता दूसरे कमरे में थी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। आरोपी की उम्र करीब 20 साल है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: संभल में घर में सो रही 14 साल की किशोरी की गोली मारकर हत्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुस्कान की गांव के ही दूसरे समुदाय के एक युवक से बातचीत होती थी और आदित्य दोनों के रिश्ते से नाराज था।
एएसपी ने कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।