Uttar Pradesh: कतर्नियाघाट अभयारण्य में जंगली हाथियों के रौंदने से युवक की मौत

जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के कतर्निया रेंज के बर्दिया गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने अपने खेत की रखवाली कर रहे एक युवा को किसान को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2023, 1:47 PM IST
google-preferred

बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के कतर्निया रेंज के बर्दिया गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने अपने खेत की रखवाली कर रहे एक युवा को किसान को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने पीटीआई- भाषा से बताया कि बर्दिया गांव निवासी सुरेश (30) का खेत एसएसबी कैम्प के निकट स्थित कर्बला के पास है। मंगलवार रात वह अपने खेत की रखवाली कर रहा था उसी दौरान रात करीब 11 बजे जंगली हाथियों का एक झुंड खेत में आ गया।

उन्होंने बताया कि सुरेश ने हाथियों को भगाने की कोशिश की लेकिन वह झुंड में बीच घिर गया और ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हाथियों ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

डीएफओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार के लिए उन्हें 10 हजार रुपये दिए गए हैं। पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाएगा।

बधावन ने बताया कि घटनास्थल के नजदीक गन्ने का कांटा है जहां लगे गन्ने की ढेर के कारण हाथियों का झुड आ जाता है। यहां पहले भी हाथियों के हमलों की घटनाएं हुई हैं। इसलिए इस गन्ना कांटे को भी अन्यत्र स्थानांतरित करने की संस्तुति की गयी है।

गौरतलब है कि खाता कारीडोर के रास्ते नेपाल से जंगली हाथियों के झुंड अकसर भारतीय जंगल क्षेत्र में प्रवेश कर यहां लम्बे समय तक प्रवास करते हैं। तराई में स्थित भारतीय क्षेत्र कतर्नियाघाट सेंचुरी के जंगलों में भी बड़ी संख्या में जंगली हाथियों की मौजूदगी है। ये हाथी आए दिन जंगल से सटे गांव वासियों के खेतों व मकानों पर हमला कर उन्हें तहस नहस कर देते हैं।