Uttar Pradesh: रेलवे के OHE पोल पर चढ़कर युवक ने दिखाई हाईवोल्टेज ड्रामेबाजी, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, यहां एक युवक OHE पोल पर चढ़ गया और वहां रह करे काफी टाइम तक हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रेलवे के OHE पोल पर चढ़ा युवक
रेलवे के OHE पोल पर चढ़ा युवक


कानपुर: जिले के कस्बा शिवराजपुर में अनवरगंज कासगंज रेल रूट पर बर्रराजपुर रेलवे स्टेशन से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां शुक्रवार की सुबह एक युवक OHE पोल पर चढ़ गया और वहां रहकर काफी टाइम तक हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा।

युवक को पोल पर देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उसे उतरने के लिए कहा लेकिन युवक माना नहीं। OHE पोल की लाइन में 25 हजार केवी का करंट था। 

यह भी पढ़ें | Indian Railways: यूपी-बिहार में 200 ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को पोल से उतारा

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, लाइन में 25 हजार केवी का करंट होने की वजह से लोगों ने हादसे की आशंका पर पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: स्टेशन पर ट्रेन खड़ी करके चैन की नींद लेने चला गया ड्राइवर, यात्री करते रहे इंतजार, जानिये पूरा मामला

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बड़ी मेहनत के बाद पोल से नीचे उतारा। जिसके बाद पता चला कि युवक उसके मानसिक मंदित है। हाथ और पैर में चोट लगने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

थाना प्रभारी बताया कि युवक मानसिक रूप से विचित्र है, सुबह वह किसी तरह रेलवे के ओएचई पोल पर चढ़ गया था। कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।










संबंधित समाचार