Uttar Pradesh: कुशीनगर में महिला की संदिंग्ध हालात में मौत, पति से फोन पर कर रही थी बात
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![सांकेतिक तस्वीर](https://static.dynamitenews.com/images/2024/03/27/uttar-pradesh-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-kushinagar-was-talking-to-her-husband-on-phone/66041eb2ebd7a.jpg)
कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पड़री मेहदिया गांव में एक विवाहिता की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है। वह कुछ देर पहले दुबई में रह रहे अपने पति से बात कर रही थी। घरवाले कुछ देर बाद उसके कमरे में गए तो उसे मृत हाल में देख चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पड़री मेहदिया के रहने वाले पवन तिवारी की 32 वर्षीय पत्नी प्रीति मंगलवार की रात भोजन करने के बाद दुबई में रह रहे पति से बात कर रही थी। मृतका का पति रोजगार के सिलसिले में चार माह से दुबई में है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की सिर कटी लाश, इलाके में सनसनी
परिजनों के मुताबिक महिला फोन पर बात करती हुई अपने कमरे में चली गईं। काफी समय के बाद उसके बाहर न आने पर परिवार के लोगों को शक हुआ और वे कमरे में पहुंचे तो वह कमरे में अचेत पड़ी मिली। यह देख घर के लोग चीखने चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। परिजन आनन फानन में महिला को कोटवा स्थित सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। महिला के दो छोटे- छोटे बच्चे भी हैं।
पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा, मामी-भांजे की मौत
पुलिस ने बताया कि महराजगंज जनपद के सबया गांव से उसके मायके के लोग मौके पर पहुंचे थे, लेकिन मायके के लोगों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है।