Solar Energy in Banaras: सौर ऊर्जा की लाइट से जगमगाएंगे बनारस के गांव

यूपी के बनारस वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2025, 7:41 PM IST
google-preferred

बनारस: जी हां बनारस के गांव अब सौर ऊर्जा की लाइट से जगमगाएंगे। दरअसल यूपीनेडा और बैंक ऑफ बरौदा ने एक पहल शुरू की है जिसमें हर घर सूर्य घर योजना चालू की जा रही है। ग्राम पंचायत पुरे में सौर चौपाल का आयोजन यूपीनेडा के तत्वावधान में किया गया।   

इस कार्यक्रम में सूर्य घर योजना के अंतर्गत घरेलू सोलर सिस्टम की स्थापना हेतु सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कराया। इसके साथ ही कई उपभोक्ताओं के वि‌द्युत् कनेक्शन का नाम परिवर्तन, एवं लोड बढ़वाने की कार्यवाही भी मौके पर की गई। 

हर घर सोलर अभियान

जानकारी के अनुसार सूर्य घर स्कीम से उपभोक्ताओं की 1500 रूपये से 2000 रुपये की मासिक बचत हो सकती है।  

जनपद में बीती 26 मार्च को पीएम सूर्य घर योजना को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद वाराणसी के आदर्श सांसद ग्राम पंचायत पूरे में एक कार्यक्रम किया गया।  

उक्त कार्यक्रम में सोलर चौपाल के अंतर्गत कार्यक्रम के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स की उपस्थिति भी रही जिनमें प्रमुख रूप से यूपीनेच वाराणसी के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी शशि गुप्ता, आरएमआई से एसडी दुबे,  उपकारी नाथ, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय अधिकारी तरुण, ग्राम प्रधान मौजूद रहे। 

इसके अलावा श्रीमती अमरावती मौयी, एडीजी आई. एस. बी. सेवापुरी एसके श्रीवास्तव ग्राम सचिव श्री राकेश कुमार पूरे निर्मला सोलर के कार्यकारी अधिकारी डाक्टर अमरदीप, विद्‌युत् विभाग से खंड स्तरीय एसडीओ एवं जूनियर इंजीनियर सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

तदुपरांत उपरीक्त योजना में वाराणसी में अन्य ग्राम पंचायतो में वैडरी को नामित कराने हेतु बरौदा भवन में बैठक की गयी जिसमे भरी संख्या में वैडरों ने ग्राम पंचायती में उपरोक्त माइल के अंतर्गत कार्य करने नामांकन कराया।

जनपद वाराणसी में सूर्य घर योजना के अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम विलेज रेस्को माडल के तहत पंचायती चयन कराया जा रहा है। जिसमें यूपीनेडा के स्टेकहोल्डर्स यथा इम्पैन्न्ना वेडर्स, बैंक आफ बड़ौदा, विद्‌युत् विभाग, ब्लाक स्तरीय एसआरएलएम की समूह सखिया आदि के सहयोग से वाराणसी के समस्त ग्राम पंचायती में सोलर उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है।

बताते चलें कि सूर्य घर योजना के अंतर्गत उपरोक्त विलेज रेस्को माइल में उपभोक्ता ‌द्वारा सोलर बैंडर को शुरुवात में बिना कोई धनराशि दिए ही 2 किलोवाट के सोलर सयंत्र की स्थापना कर बिजली के बिल में 1500 रु. से 2000 रु. की मासिक बचत की जा सकती है।