उत्तर प्रदेश: नीलगाय से टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत

अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में शनिवार को नीलगाय से टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2023, 3:43 PM IST
google-preferred

अमेठी: गौरीगंज क्षेत्र में शनिवार को नीलगाय से टकराने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शीलू (30) और शब्बीर अहमद (34) पूर्वाह्न करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से गौरीगंज जा रहे थे, तभी रास्ते में काजीपट्टी के पास उनका वाहन एक नीलगाय से टकरा गया। घटना में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारसूत्रों ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।