Uttar Pradesh: महराजगंज-गोरखपुर के बीच सफर करना हुआ महंगा, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

महराजगंज और गोरखपुर के बीच यात्रा करने के लिये रोड यूजर्स को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्यों ये सफर हुआ महंगा



महराजगंजः महराजगंज-गोरखपुर के बीच का सफर अब औऱ महंगा गया है। दरअसल, लंबे समय से निर्माणाधीन सेमरा राजा का टोल प्लाजा का कार्य आखिर अब पूरा हो ही गया है। आज सुबह से इस टोल प्लाजा को लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है, जिससे होकर गुजरने के लिये लोगों को टोल टैक्स देना होगा। यानि टोल टैक्स के रूप में रोड यूजर्स की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। 

महराजंगज-गोरखपुर के बीच इससे पहले कोई टोल नहीं था, जिस कारण रोड यूजर्स को किसी तरह के टोल टैक्स का भी भुगतान नहीं करना पड़ता था। इस टोल प्लाजा का कई वर्षो से निर्माण चल रहा था। निर्माण पूरा होते ही आज सुबह 8 बजे से एनएचआई के अधिकारियों द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। 

यह भी पढ़ें | मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय का प्रयास लाया रंग, गोरखपुर में कूड़े के ढेर से मिली मुक्ति

इस टोल प्लाजा के मैनेजर श्याम धर पाठक ने बताया कि नेशनल हाइवे के जो नियम कानून हैं, वही इस टोल प्लाजा पर भी लागू होगा। कोशिश रहेगी कि आने जाने वालों को कोई दिक्कत हमारे वजह से न आये।

टोल प्लाजा पर वाहनों के लिए चार्ज

- कार, जीप, वैन या हल्के वाहनों को सिंगल यात्रा के लिए फीस दर- 25 रुपए , रिटर्न यात्रा के लिए- 35 रुपए   
- हल्के वाणिज्यिक या हल्के मालवाहक वाहन के लिए सिंगल यात्रा के लिए फीस दर- 40 रुपए, रिटर्न यात्रा के लिए- 60 रुपए   
- बस या ट्रक के लिए (दो धुरी वाले) सिंगल यात्रा के लिए फीस दर- 85, रिटर्न यात्रा के लिए-125 रुपए   
- तीन-धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन के लिए सिंगल यात्रा के लिए फीस दर- 90 रुपए, रिटर्न यात्रा के लिए- 135 रुपए   
- भारी सनिर्माण मशीनरी के लिए सिंगल यात्रा के लिए फीस दर- 130 रुपए, रिटर्न यात्रा के लिए- 195 रुपए बड़े आकार वाले वाहन के लिए सिंगल यात्रा के लिए फीस दर- 160 रुपए, रिटर्न यात्रा के लिए-235 रुपए 

यह भी पढ़ें | दर्दनाक हादसाः पिकअप ने ऑटो चालक को बेरहमी से रौंदा, हुआ फरार










संबंधित समाचार