Uttar Pradesh : पीलीभीत आबादी वाले इलाके में घुसा बाघ, इलाके में मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बृहस्पतिवार को एक बाघ निकलकर शहर के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2024, 10:36 AM IST
google-preferred

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बृहस्पतिवार को एक बाघ निकलकर शहर के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बाघ के आबादी वाले इलाके में घूमने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उप मंडलीय अधिकारी (सामाजिक वानिकी) अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह बाघ देर शाम शहर से सटे बीसलपुर रोड स्थित रूप पुर कृपा गांव में देखा गया। वह पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र से आया है। ऐसी संभावना है कि वह अपना रास्ता भटक गया है।

उन्होंने बताया कि जब इसकी घेराबंदी की गई तो वह पूरनपुर मार्ग पर जेपी बारात घर और नवरंग पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान में पहुंच गया। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बाघ को देखकर मौके पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। हर कोई बाघ को कैमरे में कैद करने की कोशिश करता नजर आया।

श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि बाघ नर है या मादा और उसकी उम्र क्या है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम निगरानी कर रही हैं और पुलिस भी सतर्क है।

No related posts found.