Uttar Pradesh: महराजगंज के गांव में पानी निकासी के लिए नहीं है नालियां, ग्रामीणों की बढ़तीं रोज़ की दुश्वारियां

डीएन ब्यूरो

ग्रामीणों ने आगे बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित आधिकारियों से इस बारे में शिकायतें की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: क्या कोई भी विश्वास कर सकता है कि जिले के धानी ब्लॉक में ग्राम सभा बेलसड़ एक ऐसा गांव है जिसमें पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं है। इसलिए ग्रामवासियों को प्रयोग किया पानी अपने घरों के सामने ही फेंकना पड़ता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ टीम से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या बारिश के मौसम में होती है। नालियां ना होने से पानी की निकासी नहीं होती है और  बारिश का पानी घर के सामने सड़क पर घुटने तक भर जाता है तथा कई बार घरों में भी पानी घुस जाता है। 

इतना पानी भरने के कारण सड़क भी टूटती-फूटती रहती है जिससे आने-जाने में हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित आधिकारियों से इस बारे में शिकायतें की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।










संबंधित समाचार