Uttar Pradesh: अपहरण के बाद किशोरी से बलात्कार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2023, 4:04 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी से कुछ दिन पहले एक किशोरी लापता हो गई थी। उन्होंने बताया कि किशोरी के परिजनों ने एक युवक पर उसे अगवा करने का शक जाहिर किया था।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रहे पुलिस दल ने किशोरी का अपहरण करने वाले गुड्डू (19) को बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा जांच के दौरान आरोपी के किशोरी के साथ बलात्कार करने की बात सामने आई है।

Published : 

No related posts found.