उन्नाव: जीजा ने की साले की गोली मारकर हत्या, हुआ फरार
शहर कोतवाली क्षेत्र के टीकरगढ़ी गांव में रहने वाले अतुल श्रीवास्तव को शराब की लत है। शराब पीकर वह अपनी पत्नी अनुराधा से मारपीट करता रहता था। इसी बात को लेकर जीजा को समझाने के लिये अतुल का साला शिवम श्रीवास्तव बहन के घर आया। समझाने के दौरान जीजा ने शिवम के सीने में गोली मार दी।