उन्नाव: जीजा ने की साले की गोली मारकर हत्या, हुआ फरार

शहर कोतवाली क्षेत्र के टीकरगढ़ी गांव में रहने वाले अतुल श्रीवास्तव को शराब की लत है। शराब पीकर वह अपनी पत्नी अनुराधा से मारपीट करता रहता था। इसी बात को लेकर जीजा को समझाने के लिये अतुल का साला शिवम श्रीवास्तव बहन के घर आया। समझाने के दौरान जीजा ने शिवम के सीने में गोली मार दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2017, 6:44 PM IST
google-preferred

उन्नाव: सदर कोतवाली के टीकरगढ़ी गांव में बहन के घर आये साले की जीजा से कहासुनी हो गई। नाराज जीजा ने साले की गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी जीजा शराब पीने का आदि है और इसी वजह से उसका पत्नी से आये दिन झगड़ा होता रहता था। रविवार को साला जीजा को समझाने के लिए आया था। इससे नाराज जीजा ने साले पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मामले की जानकारी होने पर एसपी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के टीकरगढ़ी गांव में रहने वाला अतुल श्रीवास्तव पुत्र निर्मल श्रीवास्तव शराब का लती है। शराब पीकर वह अपनी पत्नी अनुराधा से मारपीट करता रहता था।  इसी बात का समझौता कराने और जीजा को समझाने के लिये अतुल का साला शिवम श्रीवास्तव (20) पुत्र अनिल श्रीवास्तव निवासी जलालपुर पुरथई गदागंज रायबरेली सुबह बजन के घर आया। अतुल को समझाने के दौरान खाना खाते वक्त जीजा ने शिवम पर 12 बोर के कट्टे से सीने में गोली मार दी। जिससे शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

शिवम की बहन और अतुल की पत्नी अनुराधा ने बताया कि उसका पति शराबी है। दोना की सात साल पहले शादी हुई थी। मारपीट की वजह से दो साल तक पत्नी अनुराधा माय के में रही। छह माह पहले ससुराल आई थी। मारपीट होने पर दो माह पहले फिर मायके चली गई थी। अनुराधा के पिता ने दामाद को समझाया कि पांच साल की बेटी आराधना है। दामाद अनुराधा को दोबारा ले आया था। मगर पति अतुल ने फिर मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसी बात का समझौता कराने भाई शिवम रविवार की सुबह आया था। तभी अतुल से शिवम की कहासुनी भी हुई। अतुल ने गाली गलौज शुरू कर दिया। इसी बीच जीजा अतुल ने अपने साले शिवम के ऊपर तमंचे से गोली मार दी और फरार हो गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने पर एसपी पुष्पांजलि देवी मौके पर पहुंची। मामले की जांच जारी है।
 

No related posts found.