Uttar Pradesh: जेल में 92 साल के कैदी की संदिग्ध मौत, इस मामले में काट रहा था सजा

गौतम बुद्ध नगर जनपद की लुक्सर जेल में 92 वर्षीय एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2023, 5:56 PM IST
google-preferred

नोएडा:  गौतम बुद्ध नगर जनपद की लुक्सर जेल में 92 वर्षीय एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेल के अधीक्षकट अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि रामटेक (92) हत्या के जुर्म में लुक्सर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे तथा सोमवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हुई तथा उन्हें गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सिंह ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया की विधि अनुसार इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Published : 

No related posts found.