Ballia News: बलिया के उप-डाकपाल ने खाताधारकों के 17 लाख रूपये उड़ाए, जानिये कैसे किया गबन

डीएन ब्यूरो

बलिया जनपद में रसड़ा प्रधान डाकघर से संबद्ध उप-डाकघर सोहांव के उप-डाकपाल राजेश द्वारा खाताधारकों के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उपडाकपाल ने खाते से चुराए पैसे
उपडाकपाल ने खाते से चुराए पैसे


बलिया: रसड़ा प्रधान डाकघर से संबद्ध उप-डाकघर सोहांव के उप-डाकपाल राजेश द्वारा खाताधारकों के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उप-डाकपाल पर 17 लाख रुपए का गबन करने का आरोप है। उसने खाताधारकों के खाते से 17 लाख रुपया निकालने की बात स्वीकार कर लिया है। यह मामला पहले से चल रहे जांच के दौरान प्रकाश में आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सोहांव उपडाक पाल राजेश इसके पहले रसड़ा डाकघर में तैनात था। वहां भी इसकी गतिविधियां अच्छी नहीं थी। इसी बीच उसकी तैनाती सोहांव उपडाकपाल के पद पर हो गई। जहां उसने बचत खाताधारकों के खाते से 17 लाख रुपया गबन कर लिया। 

डाकपाल के गतिविधियों की विभाग द्वारा जांच चल ही रही थी कि सोहांव गांव निवासी एक खाताधारक पैसे की जरूरत पड़ने पर 16 मार्च को सोहांव उप डाकघर पर गया। जहां पता चला कि उसके खाते में रुपए नहीं है। इसके बाद उसके होश उड़ गए। इसके बाद उक्त डाकघर के सभी खाताधारकों को सूचना भेजी गई कि वे डाकघर आकर अपना खाता चेक करा लें।

यह भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना में 37 करोड़ भुगतान मामले में जाँच कमेटी गठित

मामले की जब जांच हुई तो विभिन्न खाताधारकों के खाते से रुपए गायब थे। उप डाकपाल राजेश ने 17 लाख रुपया निकालने की बात स्वीकार किया है। 

रसड़ा प्रधान डाकघर के डाकपाल ने कहा कि खाताधारकों को घबराने की जरूरत नहीं है। सबका रुपया वापस मिलेगा। कहा कि हम लोग का पहला प्रयास है कि सभी खाताधारकों का पैसा सुरक्षित वापस मिल जाय। 

मुख्य डाक अधीक्षक बलिया हेमंत कुमार ने बताया कि उप डाकपाल को तीन माह पहले ही निलंबित किया जा चुका है, उसकी गतिविधियां अच्छी नहीं पाई गई थी। मामले की जांच चल रही है। शीघ्र ही मामले का निस्तारण कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार