संत कबीर नगर: आयुष्मान भारत योजना में 37 करोड़ भुगतान मामले में जाँच कमेटी गठित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत 37 करोड़ के भुगतान के मामले को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएमओ कार्यालय संतकबीर नगर
सीएमओ कार्यालय संतकबीर नगर


संत कबीर नगर: जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत 37 करोड़ रूपये के भुगतान के मामले में बड़ा अपडेट सामने है। इस मामले को लेकर सीएमओ ने डॉ राम अनुज कनौजिया ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जांच कमेटी इस मामले एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 तीन सदस्य टीम में डॉक्टर मुबारक अली को नामित किया गया है। अब यह टीम इस प्रकरण की जांच करेगी। 

सीएमओ डॉक्टर राम अनुज कनौजिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। तीन सदस्यीय टीम को जल्द रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिले में आयुष्मान योजना के तहत 1 लाख 64 हजार 824 परिवार शामिल हैं। इनमें 4 लाख 4 हजार 391 लोगों का गोल्डन कार्ड बना हुआ है। इनमें 54 हजार 389 लोगों ने इस योजना के तहत विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवाया है। अब तक आयुष्मान योजना से उपचार करने के लिए कुल 60 अस्पतालों को विभाग ने मान्यता दी है। इनमें 27 अस्पताल सरकारी 33 अस्पताल निजी अस्पताल शामिल हैं। अब तक 37 करोड़ 18 लाख 83 हजार 390 रुपए का सरकार ने भुगतान भी किया है।

लेकिन जिन निजी अस्पतालों को विभाग द्वारा आयुष्मान से उपचार की सहमति दी है, उनमें अधिकांश अस्पताल विभाग द्वारा दी गई शर्तों को पूरा न करने की बातें आ रही हैं। अब मामले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सभी तथ्य सामने आएंगे।










संबंधित समाचार