Uttar Pradesh: बरेली में छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज क्षेत्र में इंटर की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज क्षेत्र में इंटर की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश कुमार मिश्र ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम को इंटर की 18 वर्षीय एक छात्रा रिठौरा क्षेत्र स्थित कोचिंग में पढ़कर ई—रिक्शा से अपने गांव जा रही थी।
उन्होंने बताया कि तभी उसी के गांव का रहने वाला आसिफ नामक युवक भी उसी रिक्शे में बैठ गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा, इस पर छात्रा ने विरोध किया तो उसने उसे धमकाया।
यह भी पढ़ें |
महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज , जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि छात्रा ने गांव के पास पहुंचकर शोर मचाया तो कुछ लोग मौके पर पहुंचे, इस पर आसिफ झगड़े पर उतारू हो गया। इसी बीच, छात्रा अपने घर पर चली गयी। उन्होंने बताया कि उसके बाद आसिफ ने फोन करके अपने बड़े भाई यूनुस और तैयब को बुला लिया।
मिश्र के मुताबिक लड़की का आरोप है और आसिफ और उसके साथी हथियार लेकर उसके घर में घुस गये और घर में मौजूद उसकी मां के साथ भी अभद्रता और गाली—गलौज की।
उन्होंने बताया कि शोर सुनकर गांव के लोग आये तो आसिफ और उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
यह भी पढ़ें |
UP: 2 मनचलों को 10वीं की छात्रा ने भरे बाजार में सिखाया सबक, दे दनादन मारे लात-घूसे, चप्पल से बिगाड़ा थोपड़ा
मिश्र ने बताया कि इस मामले में छात्रा की तहरीर पर मंगलवार रात आसिफ, यूनुस और तैयब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।