Uttar Pradesh: STF ने पेपर लीक गैंग के 2 सदस्यों को दबोचा
यूपी एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ (STF) ने गुरुवार को आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक (Paper Leak) कराने वाले गैंग के 02 वांछित सदस्यों (Member) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। टीम ने आरोपियों से 2 मोबाइल फोन, 1 महिन्द्रा स्कार्पियों वाहन और 3500 रुपए नकद बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपियों की पहचान संजय सिंह कुषवाहा पुत्र दरबारी लाल कुषवाहा निवासी कैथवल जगतपुर, थाना उतराव जनपद प्रयागराज, कामेष्वर नाथ मौर्या पुत्र नारायण दास मौर्या निवासी डाडी महेवा, थाना नैनी जनपद प्रयागराज के रुप में की है।
आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुवार को प्रयागराज कमिश्नरेट (Prayagraj Commissionerate) के कीडगंज थाना क्षेत्र (Kidganj Police Station area) के घोष स्वीट हाउस के पीछे सडक पर की गई।
यह भी पढ़ें |
आगरा: पुलिस में भर्ती के नाम ठगने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज के थाना क्षेत्र कीडगंज में अपना जाल बिछाया। इसी दौरान गैंग के सक्रिय सदस्य कामेष्वर नाथ मौर्या व संजय सिंह कुषवाहा घोष स्वीट हाउस के पीछे सडक पर खड़ी काली रंग की स्कार्पियों वाहन नं0 UP70GW9798 में मौजूद थे। पुलिस ने अभियुक्त कामेष्वर नाथ मौर्या व संजय सिंह कुषवाहा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के मास्टर माइन्ड राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल व रवि अत्री आदि प्रमुख है, जिनके अन्य सहयोगी व गैंग के सदस्य के रूप में हम लोग भी शामिल थे। हम लोग अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करने के नाम पर बरगलाकर उनसे पैसे वसूलते थे।
12 लाख रूपया में हुआ सौदा
पैसा कमाने के लालच में प्रश्नपत्र अपने गैंग के सदस्यों एवं एजेण्टों के साथ-साथ हम लोगो को भी प्रष्नपत्र भेजकर पढवाया गया था। गैंग के सदस्यों के साथ-साथ हम लोगों द्वारा भी प्रति अभ्यर्थी से 12-12 लाख रूपया तय किया गया था और एडवांस के रूप में रूपये भी लिए गये थे जिसके कारण प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें |
UPPSC Paper Leak: एसटीएफ ने गैंग की महिला सदस्य को किया गिरफ्तार
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह भी बताया गया कि हम लोगों द्वारा उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों को शिव महाशक्ति रिसोर्ट रीवा मध्य प्रदेश में पेपर पढ़वाने के लिए अभ्यर्थियों को अपने स्कार्पियों वाहन/बस से ले गये थे तथा रिसोर्ट मालिक के खाते में 05 लाख रूपये भी भेजे गये थे।
मामला दर्ज
पुलिस ने अभियुक्त संजय सिंह कुषवाहा व कामेष्वर नाथ मौर्या के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रयागराज के थाना सिविल लाइन्स पर मामला दर्ज कर दिया है।