UttarPradesh: तेज कार ट्रक से टकराई,चार की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकन्द्ररा क्षेत्र में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी जिससे उसपर सवार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2019, 11:00 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकन्द्ररा क्षेत्र में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी जिससे उसपर सवार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज तड़के सिकनंद्राबाद-गुलावठी मार्ग पर मड़ावरा गांव के पास हुआ एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी। 

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Verdict- जानें सबसे बड़े फैसले की अहम बातें...
हादसे में चार लोागों की घटनास्थ्ल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कार सवार सभी लोग ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतकों के गांव एवं नाम का पता लगा रही है। (वार्ता)