Uttar Pradesh: कन्नौज में एसपी ने थानाध्यक्ष पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

यूपी के कन्नौज में एसपी ने रविवार को थानाध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 July 2024, 10:09 AM IST
google-preferred

कन्नौज: बीजेपी बूथ अध्यक्ष को पीटने के आरोप में एसपी ने रविवार को विशुनगढ़ थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर जवाब तलब किया। वहीं, थानाध्यक्ष ने इस तरह केआरोपों को निराधार बताया। एसपी ने आरोपी थानाध्यक्ष देवेश पाल की जगह बहवलपुर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार कश्यप को थाने की कमान सौंपी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी के बूथ अध्यक्ष ने सादी वर्दी में निरीक्षण कर थानाध्यक्ष से कोई सवाल पूछा था जिससे तमतमाए थानाध्यक्ष ने मोबाइल छीन कर बूथ अध्यक्ष पर लात- घूंसों से वार कर दिया। थानाध्यक्ष की पिटाई से भाजपा बूथ अध्यक्ष घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

मामले की तहरीर मिलने पर एसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपी। सीओ ने जांच के बाद एसपी को अपनी रिपोर्ट सौंपी। जिस पर एसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया।

Published : 
  • 8 July 2024, 10:09 AM IST