Uttar Pradesh: बेटे ने दान में दिया अपनी मां का शव, जानें पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश में झांसी स्थित पैरामेडिकल के निदेशक डॉ अंशुल जैन ने माता सरोज जैन के निधन के बाद परिजनों की सहमति से मेडिकल कॉलेज को शवदान करने का फैसला किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![बेटे ने दान में दिया अपनी मां का शव (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2023/01/23/uttar-pradesh-son-donated-his-mothers-dead-body-know-the-whole-story/63ce3b3074644.jpg)
झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी स्थित पैरामेडिकल के निदेशक डॉ अंशुल जैन ने माता सरोज जैन के निधन के बाद परिजनों की सहमति से मेडिकल कॉलेज को शवदान करने का फैसला किया, जिसके बाद शव आज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस टीम पर झांसी में हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचे अधिकारी, एक बदमाश को लगी गोली
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ़ एन एस सेंगर ने बताया कि डॉ़ अंशुल जैन के परिवार के लिए यह एक दु:खद घड़ी है लेकिन इस समय में उनके परिवार ने एक बड़ा क्रांतिकारी फैसला लेते हुए स्व़ सरोज जैन का शव मेडिकल काॅलेज को दान किया है। शव मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एनाटॉमी में पहुंच गया है और स्वीकार भी कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Fire Accident in UP: झांसी की साड़ी शॉरूम में लगी भीषण आग, बुर्जुग दम्पति की जलकर मौत
अब इसके एम्बामिंग की प्रक्रिया की जा रही है जिसमें सभी खून की नसों में फार्मेलिन भर दिया जाता है। इस प्रक्रिया के कारण शव सड़ता नहीं है और इसे छात्रों के अध्ययन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। (वार्ता)