Uttar Pradesh: बहन लगा रही थी भाई को दूज का तिलक, अचानक गिरी दीवार, बहन समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां भाई दूज का तिलक लगाने आई बहन की अचानक दिवार गिरने से मौत हो गई। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2022, 1:46 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां भाई दूज के दिन भाई को तिलक लगाने माइके आई बहन की अचानक दिवार गिरने से मौत हो गई। इस हादसे ने घर के खुशी भरे माहौल गम में बदल दिया। 

भाई को तिलक लगाने से पहले मौत ने लगाया गले
पहली हादसा गुरुवार देर रात धरमपुर मजरे मोहनपुर में हुआ।  बैरागीपुर रहने वाली 30 साल की साविता और तालाब निवासी 25 साल की गायत्री ये दोनों बहने अपने पति के साथ भाई दूज के लिए मायके आई थीं। 

घर में इन दोनों के आने से चारों तरफ खुशी का माहौल था। रात को जब 9  बजे दोनों बहनें अपने भाइयों को दूज का तिलक करने जा रही थीं तभी अचानक से घर की दिवार भरभरा कर गिर गई। सभी लोग दिवार के नीचे दब गए।

हादसे का पता लगते ही ग्रामीणों ने तुरंत सबको बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। इस हादसे में सविता गंभीर रूप से घायल हो गई। बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया रहा है।

बताया जा रहा हैं कि दिवार कच्ची ईंटों से बनी थी। 

दिवार गिरने से 2 बच्चों की मौत
दूसरा हादसा सुबेहा थाना क्षेत्र के भभूतगढ़ी मजरे मंगौवा का है। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी बुधई शुक्रवार सुबह अपने दो बच्चों घर में सोता छोड़ शौच के लिए गए थे। जब वो वहां वापस लौटे तो देखा कि दीवार ढह गई है। जिसके निचे उनकों दोनों बच्चें दब गए। ग्रामीणों ने मलबे से दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी, दोनों बच्चे इस दुनिया को अलविदा गए थे।